GO FIRST NEWS: गो फर्स्ट को अगले आदेश तक टिकट बिक्री रोकने के निर्देश, इस वजह से मिला नोटिस

GO FIRST NEWS: मंदी से जूझ रही दिग्गज विमानन कंपनी गो फर्स्ट को एक और तगड़ा झटका लगा है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने ‘गो फर्स्ट’ GO FIRST को अगले आदेश तक टिकटों की बिक्री तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक डीजीसीए ने सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय तरीके से परिचालन जारी रखने में विफल रहने पर गो फर्स्ट को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है।
डीजीसीए ने विमानन कंपनी से जवाब तलब किया
खबर के मुताबिक गो एयरलाइंस (इंडिया) लिमिटेड (गो फर्स्ट) की उड़ानों के अचानक रद्द होने और आईबीसी के तहत कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने के मद्देनजर डीजीसीए ने विमानन कंपनी से जवाब तलब किया है। कुशल और विश्वसनीय तरीके से सुरक्षित रूप से सेवा संचालन जारी रखने में विफलता के लिए विमान नियम, 1937 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गो फर्स्ट को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इसकी जानकारी दी है।
एयरलाइन ऑपरेटर से 15 दिनों में जवाब तलह
नोटिस मिलने के बाद एयरलाइन ऑपरेटर से 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है। गो फर्स्ट में एयर ऑपरेटर्स सर्टिफिकेट (एओसी) को जारी रखने पर आगे का निर्णय उनकी ओर से प्रस्तुत जवाब के आधार पर लिया जाएगा। इसके अलावा, गो फर्स्ट को तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से टिकटों की बुकिंग और बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है।