कल के मुकाबले आज सोने चांदी के भाव में गिरावट
वैदिक ज्योतिष में हर धातु का संबंध किसी ना किसी ग्रह से बताया गया है। इसलिए जब किसी ग्रह से जुड़ा रत्न धारण किया जाता है,तो रत्न धारण करने से पहले ये भी देखा जाता है कि कौन सी धातु में धारण किया जाएं। जैसे चांदी का संबंध चंद्रमा से तो सोने का संबंध गुरु से माना गया है, साथ ही वैदिक ज्योतिष में ये भी बताया गया है कि गले में सोना पहनने से गुरु ग्रह कुंडली के लग्न भाव में अपना प्रभाव दिखाने लगता है। जिन जातकों की जन्म राशि यानि की कुंडली में लिखी राशि मेष, कर्क, सिंह और धनु हैं। उनके लिए सोना पहनना लाभदायक रहता है।
पिछले दो-तीन महीनों में सोने चाँदी के भाव में में काफी उतार चढ़ाव आया है, लेकिन 27 जुलाई के मुकाबले आज 28 जुलाई 2023 को सोने में 380 रुपये की गिरावट देखी गयी है। चाँदी में भी प्रति किलोग्राम 2000 रूपये की गिरावट देखने को मिली है।
सोने चाँदी का आज का रेट
आज भारत में 22 कैरेट सोने का दाम – प्रति 10 ग्राम 55100 रूपये रहा वहीं 24 कैरेट सोने का दाम -प्रति 10 ग्राम 60110 रूपये रहा जबकि चाँदी का भाव 76400 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।
उपरोक्त सोने और चाँदी की दरें सांकेतिक हैं,और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें।