सोना-चांदी हुआ महंगा
गोल्ड रिटर्न की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते चांदी में एक हजार एक सौ रुपए से भी ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 74,700 रुपए पर थी, जो अब 75,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1100 रुपए बढ़ी है। एक्सपर्ट्स के अनुसार त्योहारों में सोने-चांदी की बीच मांग बढ़ेगी। इसके चलते दिवाली तक सोना 62,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 77-80 हजार रुपए प्रति किलो तक जा सकती है। 2023 के अंत तक सोना 65,000 रुपए का और चांदी 85,000 रुपए तक पहुंचने की संभावना है, मेधज न्यूज़ पर पहले भी बताया जा चुका है।
आज का सोने-चांदी के दाम
आज लखनऊ में 22 कैरेट सोने का दाम – प्रति दस ग्राम 55100 रूपये रहा वहीं 24 कैरेट सोने का दाम 60100 रूपये रहा जबकि चाँदी का भाव 74700 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।
उपरोक्त सोने और चाँदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें।