सोने के दाम आज फिर बढे

सोना-चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है। आज 24 मई, बुधवार 2023 को सोने के दाम में बढोत्तरी देखी गयी है। लखनऊ में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 56,400 हो गया है।
बीते दिन यह कीमत 56,150 रुपये थी यानी आज 250 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 61,510 रुपये प्रति दस ग्राम है। बीते दिन यह कीमत 61,250 रुपये प्रति 10 ग्राम थी यानी आज 260 रुपये की बढ़त आई है। बात चांदी के भाव की किया जाये तो इसके दाम में आज करीब 450 रूपये की गिरावट के साथ 74050 रूपये प्रति किलो ग्राम है।
देश में सोना खरीदने का प्रचलन काफी पुराना है और इसे सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में सोने की कीमतें कमोबेश स्थिर रहीं और इससे अपेक्षाकृत कम रिटर्न मिला।
इस कारण इसकी चमक कुछ फीकी जरुर हो गई थी, लेकिन अब पूरी दुनिया में इसकी कीमतों में आए उछाल के साथ यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या आने वाले दिनों में भी मौजूदा रुख जारी रहेगा। सोने के प्रति अब लोगों में फिर रुझान बढ़ने लगा है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में न सिर्फ इसके दाम ऊंचे रहेंगे, बल्कि इसकी चमक और आकर्षण भी बने रहेंगे।