गुड न्यूज़ : पहली बार माँ बनेंगी बड़े अच्छे लगते हैं 2 की अभिनेत्री दिशा परमार
सीरियल “बड़े अच्छे लगते हैं 2 ” की एक्ट्रेस इन दिनों प्रेग्नेंट हैं हाल ही में दिशा परमार ने अपने पति राहुल वैद्य के साथ अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने पति के साथ पोस्ट शेयर की है जिसके चलते दिशा परमार और राहुल वैद्य को ढेरों बधाईयाँ मिल रही हैं।
इन दिनों छोटे परदे पर खुशियों का सिलसिला जारी है “ये रिश्ता क्या कहलाता है ” पंखुड़ी अवस्थी ट्वीन्स बच्चों को जन्म देने वाली हैं साथ ही अभिनेत्री गौहर खान ने बच्चे को जन्म दिया है अब सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार भी पेरेंट्स बनने वाले हैं इस गुड न्यूज़ को देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है और उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।
18 मई को दिशा परमार और राहुल वैद्य ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें दोनों ब्लैक ड्रेसेज में हाथ में एक बोर्ड लिए हुए जिस पर मम्मी & डैडी लिखा हुआ है और साथ में हार्ट सिंबल भी बना हुआ है साथ ही दूसरी तस्वीर दिशा परमार के सोनोग्राम की शेयर है और तीसरा एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें सोनोग्राम दिखाई दे रहा है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए दिशा परमार और राहुल वैद्य ने ये भी लिखा, “मम्मी, डैडी और होने वाले बेबी की तरफ से हैलो,” पोस्ट के शेयर होते ही सभी कपल्स को बधाईयाँ दे रहे हैं।