Google लॉन्च करने जा रहा है खुद की Smartwatch, जानिए इसके अमेजिंग फीचर्स
गूगल (Google) जल्द ही अपनी एक स्मार्टवॉच लॉन्च कर सकता है। जिसे ‘रोहन’ कोडनेम दिया गया है. ‘द वर्ज’ (The Verge) के एक सोर्स के मुताबिक गूगल अपनी इस स्मार्टवॉच से सीधे एप्पल वॉच को टक्कर देगा।आइए गूगल के इस नये प्रोडक्ट के बारे में डीटेल में जानते हैं..
एक व्यक्ति के अनुसार गूगल 2022 में अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च करने वाला है। इस वॉच को ‘रोहन’ कोडनेम दिया गया है और इसपर गूगल का पिक्सल हार्डवेयर ग्रुप काम कर रहा है।आपको बता दें कि इस हार्डवेयर ग्रुप को गूगल ने इसी साल खरीदा है और यह फिटबिट से अलग है।
इस स्मार्टवॉच को ‘पिक्सल वॉच’ कहा जाएगा या नहीं। इस तरह का अंदाजा इसलिए भी लगाया जा रहा है क्योंकि यह स्मार्टवॉच भी वही काम करेगी जो पिक्सल स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड के लिए करते हैं। कीमत की बात करें तो यह उम्मीद की जा रही है कि ये स्मार्टवॉच फिटबिट से महंगी होगी और एप्पल वॉच को सीधी टक्कर देगी।
गूगल ने अपनी इस स्मार्टवॉच के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है यानी आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टवॉच के बारे में कोई खुलासे नहीं हुए हैं। यह स्मार्टवॉच स्टेप काउन्टिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे बेसिक फिटनेस फीचर्स से लैस होगी। यह भी कहा जा रहा है कि इस स्मार्टवॉच के वेयर ओएस में गूगल फिटबिट इंटीग्रेशन भी लेकर आ सकता है।
इस स्मार्टवॉच की रिलीज को लेकर ज्यादा जानकारी तो नहीं सामने आई है लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गूगल अपनी इस स्मार्टवॉच को अगले साल यानी 2022 तक लॉन्च कर सकता है।