बिहार के एक मंत्री ने शपथ ग्रहण करने के 2 घंटे बाद ही दे दिया इस्तीफा

बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) गठन के महज कुछ दिनों के भीतर ही बदलाव होना भी शुरू हो गया है। नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री बने मेवालाल चौधरी (Mewalal Choudhary) ने पद से इस्तीफा दे दिया है। चौधरी ने आज ही अपना कार्यभार संभाला था और कुछ घंटों के भीतर ही शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा।
इस वजह से देना पड़ा इस्तीफा
बता दें मेवालाल चौधरी पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। पूर्व आईपीएस अमिताभ दास ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। मेवालाल की पत्नी पूर्व विधायक नीता चौधरी की पिछले साल मौत हो चुकी है। आरोप हैं कि इस मामले के तार कृषि विश्वविद्यालय नियुक्ति घोटाले से जुड़े हो सकते हैं। मामले की जांच के लिए पूर्व आईपीएस अमिताभ दास ने डीजीपी को चिट्ठी लिखी है। 4 साल पहले 2016 में कृषि विश्वविद्यालय नियुक्ति घोटाले का पर्दाफाश किया गया था। 281 पदों के लिए निकाले गए विज्ञापन के बाद 166 लोगों की नियुक्ति हुई थी। आरोप है जिन अभ्यर्थियों को कम अंक मिले उन्हें पास कर दिया गया और ज्यादा नंबर वाले अभ्यर्थियों को फेल कर दिया गया।
भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच मेवालाल चौधरी बुधवार शाम मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। नीतीश और मेवालाल के बीच करीब आधे घंटे मीटिंग चली. इस मुलाकात के बाद से ही मेवालाल के इस्तीफे के कयास लगाए जा रहे थे।