भारत की पहली सी-प्लेन सेवा शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर केवड़िया-साबरमती रिवरफ्रंट सी-प्लेन सेवा (Kevadia Sabarmati Seaplane Service) की शुरुआत की | उद्घाटन के बाद खुद पीएम मोदी ने सी-प्लेन के जरिए केवड़िया से अहमदाबाद तक का सफर किया | यह भारत की पहली सी-प्लेन सेवा है, जो अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट को नर्मदा जिले के केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को जोड़ेगी | इससे पहले पीएम मोदी ने साल 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन सी-प्लेन से साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक यात्रा की थी |
इस सी-प्लेन की खासियत है कि यह पानी और जमीन दोनों जगहों से उड़ान भर सकता है | इसके साथ ही इसे पानी और जमीन दोनों जगह लैंड भी कराया जा सकता है | सी-प्लेन के उड़ान के लिए 300 मीटर के रनवे की जरूरत होगी और यह किसी भी जलाशय का हवाई-पट्टी के रूप में इस्तेमाल कर उड़ान भर सकता है | सी प्लेन में एक बार में 19 यात्री सफर कर सकेंगे |