Modi Gift: पेंशनधारकों को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत

केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने पेंशनधारकों (Pensioners) को बड़ी राहत दी है। कोरोना काल (Corona Period) में सभी वृद्ध जन घर से निकलने से डर रहे हैं और Lockdown में इनके सभी काम बाधित हो गए थे। हर वर्ष पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना पड़ता है। उन्हें राहत देते हुए मोदी सरकार ने जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की तारीख बढ़ा दी है।
28 फरवरी तक जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने कोविड-19 महामारी के बीच के अपने पेंशनभोगियों को बड़ी राहत देते हुए जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने की अंतिम तारीख 28 फरवरी तक बढ़ा दी है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को इसकी घोषणा की है। कार्मिक राज्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला पेंशन बांटने वाले बैंको में भीड़ जमा होने और महामारी के खतरे से बचने सहित सभी संवेदनशील पहलुओं पर विचार करने के बाद लिया गया है।
हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य
गौरतलब है कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण जमा करने के वास्ते एक अक्टूबर से विशेष खिड़की की व्यवस्था की गई है। ताकि भीड़ से बचा जा सके. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पेंशन जारी रखने के लिए हर साल जीवन प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने हाल में डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (Living Certificate) जमा करने के लिए भारतीय डाक भुगतान बैंक को शामिल करने का नवोन्मेषी फैसला लिया है।