सीएम योगी ने खुद प्रदेशवासियों को दीपावली के तोहफों को लेकर सुझाव दिए

दीपावली नजदीक आते ही हम इस बात को लेकर सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर हम अपनों को गिफ्ट क्या दें? इस बार मुख्यमंत्री योगी ने खुद प्रदेशवासियों को दीपावली के तोहफों को लेकर सुझाव दिए हैं | सीएम योगी ने दीपावली पर जनता से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की है | योगी ने Local4Diwali हैशटैग के साथ एक ट्वीट भी किया है, जिसमें दिवाली को स्वदेशी रंगों के प्रकाश से उज्जवल करने की सलाह दी है | सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की उन्नत हस्त और शिल्पकला को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि दीपावली पर यूपी में बने स्थानीय उत्पादों को तोहफे में दें | इससे प्यार बढ़ेगा और स्वदेशी सामानों की बिक्री भी होगी | सीएम योगी के मुताबिक गोरखपुर का टेराकोटा, बनारस की रेशमी साड़ी और लखनऊ की जरदोजी कढ़ाई नायाब हैं | इस दीपावली इन्हीं स्थानीय भेंटों से अपनों का दिल जीतिए | सीएम खुद गोरखपुर से ही आते हैं, ऐसे में उन्होंने गोरखपुर की टेराकोटा मूर्तिकला को प्रमोट किया है |
पीएम नरेंद्र मोदी समय-समय पर वोकल फॉर लोकल की वकालत करते रहते हैं | सीएम योगी ने उनके इसी मंत्र को आगे बढ़ाते हुए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के तहत स्थानीय उत्पादों को प्रमोट करने का बीड़ा उठाया है | पीएम मोदी ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर देशवासियों से अपील की है कि त्यौहारों के वक्त वोकल फॉर लोकल का मंत्र नहीं भूलना है |