ये हैं अमित शाह के 3 निर्देश

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की | बैठक के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मुख्यमंत्रियों को 3 अहम निर्देश दिए, जिससे कोरोना पर काबू पाने में मदद मिल सके | अमित शाह (Amit Shah) ने मुख्यमंत्रियों को 3 सूत्री लक्ष्य दिए, जिसमें पहला है कि सभी राज्यों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना मृत्यु दर 1 फीसदी से कम रहे | इसके बाद सभी राज्यों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि कोरोना के नए मामलों में वृद्धि दर 5 फीसदी से ज्यादा ना हो |
इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वो इस बात को सुनिश्चित करें कि अधिकारी हर हफ्ते रेड जोन का दौरा करें और वहां से इकट्ठा किए गए आंकड़ों के आधार पर रेड जोन के भविष्य पर फैसला लें | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस (Corona in India) के 37 हजार 975 नए मामले सामने आए हैं | जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91 लाख 77 हजार से ज्यादा हो गई है | इनमें से 86 लाख 4 हजार लोग कोरोना ने ठीक भी हो चुके हैं | देश में 480 नई मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 34 हजार 218 हो गई है |