जो बाइडेन हुए चोटिल, टूट गई हड्डी

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) सत्ता संभालने से पहले ही घायल हो गए हैं | वो अपने पालतू कुत्ते (Pet Dog) के साथ खेलते हुए गिर गए और उन्हें फ्रैक्चर हो गया है | बाइडेन को जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ भी लेनी है | हादसे के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने बाइडेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है | जो बाइडेन अपने कुत्ते के साथ खेल रहे थे, तभी गिर गए | जानकारी के मुताबिक उनके दाहिनी पैर की हड्डी में क्रैक आ गया है, जिसकी वजह से उन्हें काफी और आने वाले कई सप्ताह तक बिना सहारे के नहीं चल पाएंगे | जो बाइडेन के निजी चिकित्सक केविन ओ कॉर्नर (Kevin O'Brien) ने कहा कि बाइडेन के पैर में मोच आया है और इसी वजह से एक्सरे में यह पकड़ में नहीं आया | हालांकि बाद में सीटी स्कैन में खुलासा हुआ कि बाइडेन के दाहिने पैर की हड्डी में क्रैक आया है |
जो बाइडेन जर्मन शेफर्ड (German Shepard) नस्ल के कुत्ते 'मेजर' के मालिक हैं | उनके पास ऐसे दो कुत्ते हैं | गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत के बाद अब 20 जनवरी को जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे | उन्होंने अपने मंत्रियों का चुनाव तेज कर दिया है |