पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की

देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान का पहला चरण शुरू, आज सुबह साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस अभियान की शुरुआत की। पीएम मोदी ने सभी टीकाकरण केंद्रों को सीधे संबोधित भी किया। इस मौके पर मोदी ने कहा कि आज वैज्ञानिक और वैक्सीन रिसर्च से जुड़े अनेकों लोग विशेष प्रशंसा के हकदार हैं, जो कई महीनों से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में जुटे थे। आमतौर पर एक वैक्सीन बनाने में बरसों लग जाते हैं। लेकिन इतने कम समय में एक नहीं, दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई हैं। केंद्र सरकार के मुताबिक, पहले दिन कुल 3006 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 3 लाख से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स को पहली डोज दी जाएगी।
कोविड टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले देशभर के अस्पतालों को सजाया गया है। दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट में सिविल डिफेंस के लोग वॉलिंटियर्स को पूरी प्रक्रिया के बारे में समझा रहे हैं। महाराष्ट्र के मुंबई में हेल्थ वर्कर्स ने कोरोना वैक्सीन का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया। आपको बता दे कि अभी भारत में ऑक्सफर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन जिसे यहां पर सीरम इंस्टिट्यूट ने डिवेलप किया है, उसे अप्रूवल मिला है। यह वैक्सीन कोविशील्ड नाम से उपलब्ध है। इसके अलावा भारत बायोटेक की कोवैक्सीन भी लोगों को दी जाएगी। ये वैक्सीन सबसे पहले एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले करीब दो करोड़ कर्मियों और फिर 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जाएगी। बाद के चरण में गंभीर रूप से बीमार 50 साल से कम उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा।
Bihar: Indira Gandhi Institute of Medical Sciences (IGIMS) in Patna has been decorated with flowers and balloons ahead of the launch of the Covid-19 vaccination drive. pic.twitter.com/ldUlzsF7Bm
— ANI (@ANI) January 16, 2021