हर पीड़ित व्यक्ति की मदद करना सरकार का नैतिक दायित्व

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गत दिवस जनपद बस्ती के भ्रमण के दौरान नीरज नाम के एक बालक द्वारा अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए मदद का अनुरोध किया, तो उप मुख्यमंत्री ने इसे अत्यंत गम्भीरता से लिया, और नीरज नाम के बालक से उसकी पूरी समस्या के बारे में जानकारी हासिल की। नीरज ने बताया कि उनके पिता जी नशा करते हैं, और जमीन भी बेच दी है।
उप मुख्यमंत्री ने उनसे पूंछा कि निःशुल्क राशन मिलता है कि नहीं, आवास, गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन, शिक्षा आदि की भी जानकारी हासिल की, पारिवारिक स्थितियों का जायजा लिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह इस बालक की पूरी मदद करें।
उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि इस नीरज नाम के बालक की हर सम्भव मदद की जाए और कृत कार्यवाही से अवगत भी कराया जाए। कहा कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि हर पीड़ित व्यक्ति की हम यथासंभव मदद करें।