राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी
वाराणसी में होगी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स की भव्य क्लोजिंग सेरेमनी, समापन समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी एवं मंत्री अनुराग ठाकुर
उत्तर प्रदेश की मेजबानी में 25 मई से 03 जून तक आयोजित खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के सफल आयोजन के उपरांत आज वाराणसी में गेम्स की भव्य क्लोजिंग सेरेमनी होगी। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे और केन्द्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर समारोह में शामिल होंगे। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव भी मौजूद रहेंगें।
अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डा0 नवनीत सहगल ने बताया कि आज सायं 06ः30 बजे से 08ः30 बजे तक दो घण्टे चलने वाले समापन समारोह की शुरूआत गणेश वन्दना के साथ होगी।
इसके पश्चात मशाल यात्रा पर आधरित तीन मिनट की लघु फिल्म का प्रदर्शन तथा ड्रोन शो होगा। समापन समारोह में इण्डियन आइडल के विजेता ऋषि सिंह भी अपनी गायकी से समा बांधेंगे।