राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी

गांवों में भी दिखेगा ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ का भव्य स्वरूप : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा ग्राम्य विकास विभाग के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा तथा मुख्यमंत्री योगी, उ०प्र० के मार्गदर्शन में भारत की परम्परागत विरासत योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाये जाने के उद्देश्य से 21 जून, 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य स्वरूप में मनाया जाय। श्री मौर्य ने कहा कि इस आयोजन हेतु ग्राम पंचायतों से लेकर हर स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं और गांवों में भी ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ का भव्य स्वरूप दिखेगा । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2023 की थीम ‘‘हर घर-आंगन योग,’’ गांव-गांव में गूंज रही है।

आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2023 की थीम ‘हर घर-आंगन योग’ रखा गया है, जिससे योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा निर्देशित किया गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून, 2023) को प्रदेश में सम्पूर्ण 58189 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक ग्राम पचांयत में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्मित किसी निश्चित कार्य स्थल यथा नदियों, झीलो, तालाबों, अमृत सरोवरों, मनरेगा पार्क / स्टेडियम एवं आंगनवाडी केन्द्र इत्यादि पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाय। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक ,ग्राम रोजगार सेवक, महिला मेट वं मनरेगा योजनान्तर्गत जॉबकार्ड धारक एवं कार्यरत श्रमिक शामिल होगें। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी द्वारा भी किसी निश्चित कार्य स्थल पर अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया जायेगा।

ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनजागरण हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी , उ०प्र० सहित प्रमुख हस्तियों, खिलाडियों, योग गुरूओं, प्रतिष्ठित महानुभावों आदि के संदेश प्रसारित किया जाये। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं संख्या का विवरण ‘‘आयुष कवच (Ayush Kawach App) अथवा https://upayushsociety.com पर सामूहिक अथवा व्यक्तिगत रूप से अपलोड करने के साथ ही मनरेगा सेल की ई-मेल upregs@gmail.com पर भी उपलब्ध कराया जाये। इसके साथ ही कार्यक्रम के समापन पर प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाए। नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून, 2023) के सफलता पूर्वक वृहद व भव्य आयोजन हेतु आवश्यक कार्यवाही एवं व्यवस्था कराने हेतु संबंधित को व्यापक दिशा निर्देश पूर्व में ही दिए गये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button