भारत और पाकिस्तान का , महा मुकाबला ,कौन होगा बाहर
भारत और पाकिस्तान का , एशिया कप क्रिकेट सुपर फोर का महामुकाबला ,10 सितम्बर को खेला जायेगा , स्थान है कोलम्बो जंहा बारिश का साया मंडरा रहा है, इस खेल के लिए एक दिन रिज़र्व रखा गया है । इससे पूर्व भारत और पाकिस्तान का एशिया कप क्रिकेट का मुकाबला २ सितम्बर को हुआ था जिसको बारिश ने जीत लिया था , भारत और पाकिस्तान हाथ मलते ही रह गए। भारत ने २६६ रन बनाये थे जिसमे ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने लम्बी हाफ सेंचुरी बनाई थी , भारत का टॉप आर्डर बिखर गया था , जो चिंता का विषय है इस बात को ध्यान रखते हुए टीम में बदलाब होना तय है। मगर उससे पहले यह बताना आवश्यक है कि पाकिस्तान को लगता था कि मैच उसकी गिरफ्त में है जबकि २६६ रन धीमी होती पिच पर बनाना बहुत मुश्किल था , रोहित शर्मा, शुभमन गिल श्रेयसग अय्यर , विराट कोहली,शार्दुल ठाकुर, अजय जडेजा पूरी तरह फ़ैल थे।
अगले मैच में शार्दुल ठाकुर जिनको आल रॉउंडर के तौर पर खिलाया गया था और वह भी फ्लॉप रहे है उनका बाहर जाना तय है उनकी जगह बापू यानि अक्षर पटेल का खेलना तय है क्योकि तीसरे नंबर कि भूमिका के रूप में हार्दिक पंड्या का खेलना तय है , वैसे भी पिछले मैच में हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे जयादा रन बनाये थे। जसप्रीत बुमराह जो व्यक्तिगत कारणों से स्वदेश वापस आ गए थे और जिस कारन उन्होंने नेपाल के खिलाफ मैच नहीं खेला था ने, अब बापस टीम को ज्वाइन कर लिया तो मोहम्मद शमी का बाहर बैठना भी तय लग रहा ह।
के एल राहुल भी फिट हो गए है वह सम्भतः श्रेयस अय्यर की जगह खेल सकते हैं क्योकि चौथा और पांचवा स्थान की जगह अभी टीम में ख़ाली है , लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन बनाने के लिए ईशान किशन के साथ रोहित शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं और शुभमन गिल फर्स्ट डाउन आ सकते हैं और विराट कोहली सेकंड डाउन आ सकते है उसके बाद के एल राहुल /श्रेयस अय्यर में से कोई एक , उसके बाद हार्दिक पंड्या उसके बाद अजय जडेजा फिर अक्षर पटेल आ सकते हैं जिससे बल्लेबाजी में गहराई आ जाये।
भारत की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है। :-
ईशान किशन,रोहित शर्मा,शुभमन गिल,विराट कोहली,के एल राहुल/श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या,अजय जडेजा,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हो सकते हैं।