राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी

संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु दिये दिशा-निर्देश

संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सम्बंध में कल अन्तर्विभागीय बैठक एनेक्सी भवन के सभागार में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा की अध्यक्षता में हुई। संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने विभिन्न विभागों को महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

प्रमुख सचिव ने निर्देश दिये कि राज्य सर्विलांस अधिकारी प्रभावी मानीटरिंग हेतु सभी जिम्मेदार अधिकारियों को डैशबोर्ड लागिंग पासवर्ड उपलब्ध करा दें, जिससे कोई मरीज या बीमारी के इलाज हेतु समुचित कदम उठाया जा सके। बेसिक शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों को फूल स्लीव के कपड़े/ड्रेस पहनने हेतु प्रोत्साहित करें तथा स्कूलों में गन्दगी व जलजमाव न होने दें। नगर विकास विभाग और पंचायतीराज विभाग अपने-अपने अधिकारिता वाले क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई पर ध्यान दें। नियमित फागिंग व एण्टी लार्वा का छिड़काव करायें। केस वेस्ड-स्टडी पर ध्यान दें और रोग संसूचित होने पर बचाव व उपचार हेतु निर्धारित निर्देशों का पालन करें। सूचना विभाग क्या करें, क्या न करें के निर्देश सम्बंधी होर्डिंग लगवायें। जागरूकता हेतु उपयुक्त माध्यम से प्रचार-प्रसार करें।

प्रमुख सचिव ने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग एलर्ट मोड में रहे। सभी आवश्यक उपकरण व दवाओं का पर्याप्त स्टाक सुनिश्चित रखा जाये, साथ ही संचारी रोग नियंत्रण हेतु पूर्व की सभी आवश्यक गतिविधियों को भी जारी रखा जाय। स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारी मच्छरों से बचाव हेतु पूरी बांह के कपड़े पहने व अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।

प्रमुख सचिव ने बताया कि 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा इसी अभियान के अन्तर्गत 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान भी चलाया जायेगा जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा, आंगनबाड़ी द्वारा घर-घर दस्तक दिया जायेगा।

बैठक में सचिव, स्वास्थ्य रंजन कुमार सहित सभी अनुषांगिक विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button