Happy Birthday दिशा पाटनी : 2015 में साउथ की फिल्म से किया डेब्यू , फिल्म ‘एमएस धोनी ‘ से मिली पहचान

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दिशा पाटनी का आज जन्मदिन है दिशा का जन्म उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ दिशा के पापा का नाम जगदीश सिंह पाटनी है जो एक पुलिस अधिकारी हैं और मम्मी पदमा पाटनी वो भी हेल्थ इंस्पेक्टर हैं साथ ही दिशा की बड़ी बहन और एक छोटा भाई भी है दिशा की बहन खुशबू पाटनी भारतीय सेना में हैं और भाई पढ़ाई कर रहा है , दिशा ने कम उम्र में ही फिल्म जगत से रिश्ता जोड़ लिया था दिशा पढ़ाई के साथ ऑडिशन भी देने लगी थीं दिशा शुरुआत से पढ़ाई में बहुत बेहतरीन थीं वह बीटेक कर रहीं थीं लेकिन मॉडलिंग में व्यस्त होने से उनकी पढाई नहीं हो पा रही इसीलिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और पूरी मन से मॉडलिंग में , अपने फिल्मी करियर में फोकस करने लगीं।
दिशा साल 2013 की फेमिना मिस इंडिया इंदौर की फर्स्ट रनअप भी रहीं , दिशा ने 2015 में साउथ की तेलुगु फिल्म ‘लोफर ‘ से डेब्यू किया , साथ ही दिशा को नीरज पांडे की फिल्म ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी ‘ से एक नया अनुभव मिला , फिल्म ‘एमएस धोनी’ में मुख्य किरदार में सुशांत सिंह राजपूत थे जिन्होंने ‘माही ‘ का रोल प्ले किया था और दिशा ने उनकी गर्लफ्रेंड प्रियंका का किरदार निभाया था जिसकी कार दुर्घटना में डेथ हो जाती है दिशा की कई फिल्में हिट रहीं हैं, उन्होंने – ‘बागी 2 ‘ , ‘मलंग’ , ‘भारत’ और ‘राधे’ जैसी कई फिल्मो में काम किया हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस की ‘योद्धा ‘ है।
दिशा इस प्रोजेक्ट पर अमिताभ बच्चन , दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ काम रही हैं , साथ ही वह साउथ के अभिनेता सूर्या के साथ भी एक फिल्म में नजर आयेंगी।
मेधज न्यूज़ की तरफ से दिशा पाटनी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें !