Happy Birthday : परेश रावल : 68वां जन्मदिन मनायेंगे बाबू भइया

बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी कलाकार हैं, जो आपका बोरिंग दिन भी अच्छा कर सकते हैं, ऐसे किरदारों में परेश रावल भी शामिल हैं, कभी फिल्म ‘हेरा फेरी ‘ में बाबूराव बनकर आपको हंसाया , तो कभी फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर के पिता का किरदार निभाया ,आज बॉलीवुड के फेमस एक्टर परेश रावल का जन्मदिन है बाबू भइया का जन्म 1955 में मुंबई में हुआ था।
2010 में आयी फिल्म ‘अतिथि तुम कब जाओगे ‘ में उन्होंने अतिथि के रूप में लंबोदर चाचा का किरदार निभाया था लंबोदर चाचा के किरदार ने सबको हँसाने के साथ -साथ आँखों में आंसू भी ला दिए , फिल्म ‘अतिथि तुम कब जाओगे ‘ में परेश रावल के साथ कोंकणा सेन शर्मा और अजय देवगन भी हैं, परेश रावल ने अपने करियर की शुरुआत 1985 में फिल्म ‘अर्जुन ‘ से की थी।
2007 में फिल्म ‘वेलकम ‘ में परेश रावल ने अक्षय कुमार के मामा को रोल प्ले किया था ,साथ ही फिल्म में नाना पाटेकर ने (उदय शेट्टी ) और अनिल कपूर ने (मंजनू ) का किरदार में निभाया था फिल्म में परेश रावल ने डॉ. घुंघरू का रोल किया था जिसमे वो अपने भांजे राजीव (अक्षय कुमार ) के लिए एक होनहार ,सुशील ,संस्कारी लड़की की तलाश में होते हैं जिसका बैकग्राउंड किसी क्रिमिनल से न जुड़ा हो आखिरकार एक लड़की मिलती भी है लेकिन वो अंडरवर्ल्ड के डॉन उदय शेट्टी (नाना पाटेकर) व मंजनू (अनिल कपूर ) की बहन संजना (कटरीना कैफ ) होती है।
परेश रावल को मेधज न्यूज़ की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनायें !