वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की महिला उपकप्तान का ऐलान
महिला विश्व वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की उपकप्तान का ऐलान हो गया है। विश्वकप के लिए हरमनप्रीत कौर को महिला टीम का उपकप्तान बनाया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम दो मैचों में दीप्ति शर्मा उपकप्तान बनाई गई थी।
बता दें कि हरमनप्रीम कौर चौथे वनडे में उपलब्ध नहीं थी इसलिए दीप्ति शर्मा को उपकप्तान बनाया गया था। वहीं पांचवे वनडे में हरमनप्रीत की वापसी के बाद भी दीप्ति ने ही उपकप्तान पद की जिम्मेदारी संभाली थी।
हरमनप्रीत बनी उपकप्तान
वहीं विश्वकप शुरू होने से एक सप्ताह पहले भारतीय महिला टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर बनाई गई है। महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दीप्ति को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में चौथे और पांचवे वनडे में उपकप्तान बनाए जाने का फैसला बीसीसीआई का था। भारतीय टीम सीरीज में चार एक से हारी है।
बता दें कि पांचवे वनडे मैच में मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने हाफ सेंचुरी बनाकर टीम में आत्म विश्ववास जताया है।
युवा टीम को कर रहे तैयार
कप्तान मिताली राज ने विश्वकप के लिए युवा खिलाड़ियों की टीम को तैयार किया है। उन्होंने कहा कि मैं खिलाड़ियों को सलाह दी है कि आप बड़े स्टेज का आनंद ले। अगर दबाव लेंगे तो बेहतर क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। भारतीय टीम का विश्वकप अभियान 6 मार्च से पाकिस्तान के खिलाफ शुरु होगा। महिला विश्वकप चार मार्च से शुरु होगा।