सिर पर व चेहरे पर किये कई बार वार और कान भी नोचा – दिनदहाड़े हुई वारदात

दरअसल ये पूरा मामला प्रयागराज का है जहाँ पर एक महिला की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी जाती है और हत्या के 40 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाँथ खाली नजर आ रहे है महिला का पोस्टमार्टम होने के बाद जो जानकारी सामने निकल कर आयी है उसमे बताया गया हैं कि, महिला के सिर पर व चेहरे पर बार – बार लगातार कई वार किये गए।
प्रयागराज के बहुत ही सवेदनशील स्थान कम्पनीबाग में शनिवार के दिन एक महिला जिसका नाम इरम सिद्दीकी (32) हैं उसे कुछ हत्यारो ने मौत के घाट उतार दिया हैं, महिला के सिर व चेहरे पर कई बार वार किये और महिला के कान के पास भी चोट के निशान मिले जिससे इस बात की आशंका लगायी जा रही की उसके कान को नोचा गया था।
ह्त्या के 40 घंटे बीत जाने के बात भी पुलिस इस बात का पता नहीं लगा पायी है कि आखिर महिला की हत्या किस वजह से की गयी और न ही अभी तक कातिलों का पता लग पाया है। पोस्टमार्टम के बात ये बात सामने निकल कर आयी है कि महिला के सिर व चेहरे पर जो वार किये गए वो किसी नुकीली चीज से किये गए हैं जिसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया। आशंका ये भी लगायी जा रही कि हत्या लूट के इरादे से की गयी है।
किस्से हुई आखिरी बार बात
महिला ने क़त्ल वाले दिन अपनी एक सहेली से सुबह करीब 10 बजे बात की थी तब तक महिला का फोन चालू था इसका मलतब ये लगाया जा रहा की महिला की हत्या 10 बजे के बाद ही हुई होगी महिला की सहेली फूलपुर की रहने वाली है वो उसके साथ एमए कर रही है महिला को पुलिस ने पूछताछ के लिए भी बुलाया है।
कंपनी बाग़ के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से देखा गया तो पता चला की महिला वहां पर अकेले ही गयी थी जहा इरम अकेले अंदर जाती दिखाई दी,दरअसल मुख्य द्वार के पास ही एक सर्विलांस कैमरा लगा है। यह पीटीजेड कैमरा है जो नियमित अंतराल पर घूमता है।
महिला अपने 4 साल के बेटे को कंपनी बाग के ठीक सामने स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज में छोड़ने आयी थी उसका बेटा यूकेजी में पढता है थोड़ी देर बाद बेटे की स्कूल से छुट्टी होने वाली थी तो इस वजह से महिला वही कम्पनीबाग में ही रुक गयी। वहाँ अक्सर जो महिलाये अपने बच्चो को स्कूल छोड़ने आती है अगर बच्चो की जल्दी छुट्टी होनी होती है तो वही बाग़ में बैठ जाती है मगर इस तरह की घटना के हो जाने से अभिभावक भी डरे हुए है।