मुश्किल भरे दिनों में इस एक्टर ने की मदद – राहुल रॉय
राहुल रॉय को हम सभी उनकी फिल्म ‘आशिकी’ से जानते है। ये ऐसी फिल्म थी जिसने राहुल को रातो रात बॉलीवुड का मेगा स्टार बना दिया था। बॉलीवुड में हर एक्टर का अच्छा और बुरा वक्त आता है , उनके करियर में उतार चढाव आम बात है। राहुल रॉय को उतनी शोहरत नहीं मिली जितनी उन्हें फिल्म ‘आशिकी’ के हिट होने के बाद मिलनी चाहिए।
किस एक्टर ने थामा हाथ
जब बात हो किसी की मदद करने की तो सबसे पहले ज़हन में जो नाम आता है वो कोई और नहीं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान है। चाहे किसी को फिल्म में लांच करना हो या किसी को बुरे वक्त में साथ की ज़रूरत सलमान खान हर मोड़ पर दुसरो की मदद को तत्पर रहते है। राहुल रॉय कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे दरअसल कोविड के समय राहुल को ब्रेन स्ट्रोक से गुज़ारना पड़ा ऐसे में सलमान खान की मदद से उन्हें राहत मिली। अस्पताल के बिल सलमान ने ही भरे थे। राहुल को इस स्ट्रोक के बाद काफी लम्बे समय तक बिस्तर पर ही रहना पड़ा।
प्रियंका ने बताया सच
सलमान खान की इस मदद के बारे में राहुल की बहन प्रियंका ने सबको बताया , ‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने मीडिया से ये बात साँझा की बुरे वक्त में सलमान खान उनके परिवार की मदद को आगे आये थे , और इसके लिए पूरा परिवार उनका शुक्रगुज़ार है। इतना ही नहीं सलमान की तारीफ करते हुए प्रियंका ने उन्हें असली हीरो बताया।
इस फिल्म की शूटिंग के वक्त आया स्ट्रोक
‘LAC: लाइव द बैटल इन कारगिल’ की शूटिंग करने के दौरान राहुल को ब्रेन स्ट्रोक आया था। हलाकि फिल्म के डायरेक्टर ने भी राहुल की पूरी फीस दे दी थी , लेकिन सलमान के द्वारा की गई मदद को उनका परिवार आज तक नहीं भुला पाया। राहुल का इलाज़ मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में कराया गया था।
Read more…. OMG 2 Story Leak: लीक हुई OMG 2 की कहानी, पढ़िए यहां