कुछ यूँ रहा फिल्म आदिपुरुष का अब तक का हाल

बॉलीवुड की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष ने 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है , फिल्म को रिलीज़ हुए 4 दिन हो गए है , प्रभास और कृति सेनन स्टारर ये फिल्म कुल 5 भाषाओं में रिलीज हुई है। फिल्म के रिलीज़ से पहले इस फिल्म में इस्तेमाल हुए वीएफएक्स की खूब तारीफ हो रही थी , लेकिन इसके रिलीज़ के बाद इस फिल्म में इस्तेमाल हुए वीएफएक्स की अब आलोचना हो रही है , सिर्फ वीएफएक्स ही नहीं इसके डायलॉग को लेकर में जनता के मिले जुले रिएक्शंस सामने आ रहे है , किसी को फिल्म पसंद आ रही है तो वही कुछ लोग इस फिल्म की जमकर आलोचना कर रहे है।
एक नज़र फिल्म आदिपुरुष के अबतक के आकड़ो पर
16 जून को 5 भाषाओं में रिलीज हुई ये फिल्म , आदिपुरुष ने अब तक पूरी दुनिया भर में 370 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है , पिछले रविवार को इसका कलेक्शन 69.10 करोड़ का रहा। अब तक देश में इसकी टोटल कमाई 241.10 करोड़ रुपये हो गई है। तो वही सोमवार को इस फिल्म ने सिर्फ 20 करोड़ की कमाई की और इस फिल्म में रविवार के मुकाबले 70 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
आदिपुरुष : जनता के रिव्यु
फिल्म को लेकर फैंस का मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला , ओम राउत की फिल्म को कुछ लोगो द्वारा निगेटिव रिव्यू मिल रहे हैं वजह है इस फिल्म के डायलॉग और वीएफएक्स इफेक्ट्स , कुछ लोगो का ये तक कहना है की इस फिल्म के डायलॉग हमारी संस्कृति के बारे में गलत दर्शा रहे है।
आपको बता दे की अगर इस फिल्म को मुनाफा कमाना है तो इसको लगभग 1000 करोड़ की कमाई करनी होगी तब जा कर इस फिल्म के मेकर्स को मुनाफा मिलेगा। आने वाले वीकेंड से ही पता चलेगा की फिल्म मेकर्स को मुनाफा होगा या नहीं। इसके फेल या पास होने का फैसला भी आने वाला वीकेंड ही करेगा।