मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मृतक होमगार्ड की आश्रित पत्नी को एचडीएफसी द्वारा निर्धारित 30 लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया

उत्तर प्रदेश के होमगार्डस एवं कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने कल विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मृतक होमगार्ड स्व० चन्द्र कुँवर सिंह की आश्रित पत्नी अर्चना सिंह की एडीएफसी बैंक द्वारा दुर्घटना बीमा की निर्धारित 30 लाख रूपये राशि का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इस सहायता राशि से मृतक होमगार्ड के परिवार का भरण-पोषण होने में मदद होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी रूपये 05 लाख की सहायता दी जा चुकी है।
मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि इसके अतिरिक्त मृतक के आश्रित को, जो होमगार्ड्स भर्ती की अर्हतायें पूरी करता हो, नौकरी पर भी विभाग द्वारा रखा जायेगा। उन्होंने मृतक की आश्रित पत्नी को भरोसा दिलाया कि विभाग हमेशा मृतक होमगार्ड के परिवार के साथ खड़ा है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स अनिल कुमार, डीजी होमागार्ड्स विजय कुमार मौर्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं एचडीएफसी के अधिकारी उपस्थित थे।