
लड़का एग्जाम देने घर से निकल रहा था,
तभी मां ने पूछा- पेन, आईडी कार्ड सब रख लिया?
बेटा- हां, रख लिया.
मां- हमारी इज्जत भी रख लेना…!!
———————————————–
पत्नी- सुनो, आजकल चोरियां बहुत होने लगी हैं.
धोबी ने हमारे दो तौलिए चुरा लिए हैं.
पति – कौन से तौलिए?
पत्नी – अरे वही, जो हम मनाली के होटल से उठाकर लाए थे…!
———————————————–
टीचर – सबसे ज्यादा नकल कहां पर होती है?
स्टूडेंट – व्हाट्सएप पर.
टीचर- शाबाश… 100 में से पूरे 100 नंबर..!!
———————————————–
मास्टर जी – अगर नदी में नींबू का पेड़ है, तो नींबू कैसे तोड़ेंगे?
चिंटू – चिड़िया बनकर।
मास्टर जी – नालायक, तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा?
चिंटू – वही, जिसने नदी में नींबू का पेड़ लगाया होगा।
चिंटू का जवाब सुनकर मास्टर जी बेहोश हो गए
———————————————–
Whatsapp और Facebook के
साईड इफेक्ट की हद तब हो गयी जब
कल एक आदमी
अखबार में छपे फोटो को भी
ऊंगलियों से
zoom करने की कोशिश करने लगा
———————————————–
पप्पू- पापा मुझे DJ खरीदकर दो।
पापा- नहीं दूंगा तू लोगों को तंग करेगा।
पप्पू- नहीं पापा, मैं किसी को तंग नही करूंगा
जब सब सो जाएंगे तभी बजाया करूंगा
———————————————–
अमित का सिर फट गया, बंटी- यार, ये कैसे हो गया
अमित- अब क्या बताऊं यार,
मैं पहले जूते से ईंट फोड़ रहा था तभी
सुमित ने कहा कभी अपनी खोपड़ी भी काम में ले लिया करो,
फिर क्या खोपड़ी ही फूट गई
———————————————–
सुबह-सुबह पत्नी ने कहा – जल्दी से न्यूजपेपर दो…!
पति- तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो,
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और
तुम न्यूजपेपर मांग रही हो…!यह लो मेरा टैबलेट…
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा…!
अब पति सदमे में है…!
———————————————–