भीड़भाड़ वाले इलाके में पति और पत्नी के साथ घर में घुसकर हुई चोरी

लखनऊ ठाकुरगंज के घासमंडी में बाबा बालक दासपुरम इलाके में इफ्तिखार हैदर (66) अपनी पत्नी शबीना (60) के साथ रहते है। यहाँ पर तीन लुटेरों ने चाकू के बल पर बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया। घर पर बुजुर्ग दंपत्ति अकेले रहते है। घर के पास सीसीटीवी में एक लुटेरा लंगड़ाते हुए जाता दिखाई दिया है।
खबर विस्तार से
लखनऊ के ठाकुरगंज थाना के घासमंडी इलाके में देर रात तीन नकाबपोश लुटेरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चाकू के बल पर घर में घुसकर बुजुर्ग इफ्तिखार हैदर व उनकी पत्नी शबीना के साथ लूटपाट की। जब उन्होंने विरोध करना चाहा तो उन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट भी की। लुटेरे चाकू के बल पर 15 से 20 हजार रुपये, तीन कीमती अंगूठी और दो मोबाइल फोन लूट ले गए। भीड़भाड़ वाले इलाके में लूट की सूचना मिलने पर जेसीपी क्राइम व अन्य अधिकार मौके पर पहुँच । सीसीटीवी देखने पर पुलिस को एक बदमाश भागता हुआ भी दिखाई दिया है।
घासमंडी में इफ्तिखार अपनी पत्नी शबीना के साथ अकेले रहते है। उनके दो बच्चे है बेटी का निकाह हो चुका है और बेटा बहार रहता है सोमवार रात साढ़े आठ से 9 बजे के बीच इफ्तिखार टीवी देख रहे थे और शबीना नमाज अदा कर रही थीं। तभी तीन नकाबपोश बदमाश उनके घर में दाखिल हुए और चाकू दिखाकर अलमारी की चाभियाँ मांगने लगे। मना करने पर बदमाश ने बुजर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट की व जान से मार डालने की धमकी देने लगे। धमकी देने से दंपत्ति डर गए और डरे जिसके बाद उन्होंने लुटेरों को अलमारी की चाभी दे दी। लॉकर खाली मिलने पर बदमाश भड़क गए और इफ्तिखार की गर्दन पर चाकू लगा दी। इफ्तिखार की जब में रखे पैसे उन्होंने लूट लिए व हाथ से सोने, पुखराज और हीरे की तीन अंगूठी छीन लीं। इसके बाद बदमाशों ने दंपती को एक कमरे में ढकेल दिया और उनके दो मोबाइल फोन लेकर भाग निकले।
इससे पहले फरवरी के महीने में उनके घर में उनके नौकर (नूर आलम ) ने चोरी की थी मगर इसकी कोई शिकायत पुलिस में नहीं की गयी सिर्फ उसको नौकरी से हटा दिया गया था। जिसके बाद से पीड़ित दंपत्ति ने सारे जेवर बैंक के लॉकर में रख दिए थे।
सीसीटीवी में क्या दिखा
पीड़िता ने बताया कि जब नकाबपोश बदमाश लूट कर रहे थे तो उनमे से दो बदमाश अपने तीसरे साथी का नाम परवेज ले रहे थे। सभी लुटेरों की उम्र लगभग 20 से 25 बर्ष के बीच की थी। सीसीटीवी का फुटेज खंगालने पर पता चला है की जो तीन बदमाश थे उनमे से एक बदमाश जो भाग रहा था वो लंगड़ा कर चल रहा था। वारदात के बाद पुलिस पीड़ित के पूर्व नौकर के बारे में भी पता लगा रही है।
भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की हुई लूट की घटना पुलिसिंग पर सवाल खड़े करती है जिस प्रकार लुटेरों ने घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया और जिस तरह से बदमाशों ने ये लूट की है उससे अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि, बदमाशों को पहले से जानकारी थी की घर पर बुजुर्ग दंपत्ति अकेले रहते है।