सुहागरात के अगले दिन पति-पत्नी मिले मृत

बहराइच के कैसरगंज में एक घटना घटित हुई जहाँ पर सुहागरात के अगले दिन पति-पत्नी को मृतक पाया गया जिसको भी इस बात की जानकारी हुई वो सभी गांव के लोग इस बात को सुकर हैरान है। परिवार के लोगो ने इसके लिए जांच की मांग की है।
पति-पत्नी की इस तरह के मौत हो जाना संदिग्घ माना जा रहा है। इस नव दम्पति की संदिग्घ परिस्थिति में मौत की खबर पा कर पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है, दोनों के परिवार बदहवास होकर बिलख रहे है। अभी मौत के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है, पुलिस मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही पता चल पायेगा की आखिर दोनों की मौत कैसे हो गयी, इन दोनों की किसी वजह से मौत हुई या किसी ने हत्या की है, ये रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा।
कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गोड़हिया नंबर चार निवासी प्रताप (23) पुत्र सुंदर लाल का विवाह ग्राम गोड़हिया नंबर दो गुल्लनपुरवा गांव निवासी पुष्प पुत्री परसराम के साथ 30 मई को हुई थी। 30 मई को गोडहिया नंबर चार में बारात गई। 31 मई हंसी खुशी बारात गांव पहुंची। रात में पति और पत्नी अपने गांव पहुंचे।
गुरुवार के दिन सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो वर पक्ष के परिजन परेशान हो गए। दूसरी तरफ से जाकर जब कमरे में देखा तो पति-पत्नी कमरे में बेहोश पड़े थे, कमरे को खोलने पर दोनों को मृतक पाया गया, जिसके बाद पूरे गांव में चीख पुकार होने लगी। लड़के के पक्ष के लोगो ने लड़की वालो को मौत की खबर दे दी हैं, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।
प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह भी गांव पहुंचे। कोतवाल राजनाथ सिंह का कहना है कि जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। लड़की पक्ष के लोगो ने बताया की दोनों की ह्त्या संदिग्घ लग रही है। इसलिए इसकी जाँच कराई जाये ये मांग लड़की पक्ष के लोग कर रहे है।