मनोरंजनहास्य

मजदूर दिवस के दिन पति ने पत्नी से कही ऐसी बात, जानकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

पति- आज मैं खाना नहीं बनाऊंगा
पत्नी- क्यों आज क्या है जो नहीं बनाओगे खाना
पति- आज मेरा दिन है।
पत्नी- मतलब
पति- आज मजदूर दिवस है।
पति की बात सुनकर पत्नी दो मिनट तक तक पहले हंसी और फिर बोली
ठीक है आज बाहर से ऑर्डर कर दो फिर

………………………………………………………………

गोलू- पंजाब एक्सप्रेस कब आएगी?
टीटी- पांच बजे
गोलू- लोकल?
टीटी- 9 बजे… आपको जाना कहां है?
गोलू- कही नहीं…बस पटरी पर लेटकर सेल्फी लेनी है!

………………………………………………………………

जैसे ‘महिला दिवस’ मनाया जाता है वैसे ही
‘पुरुष दिवस’ भी मनाया जाता है,
बस उसका नाम बदल कर मजदूर दिवस कर दिया गया है।

………………………………………………………………

पत्नी- मैं आपसे बात नहीं करूंगी.
पति- ठीक है.
पत्नी- क्या आप कारण नहीं जानना चाहते…?
पति- हीं, मैं तुम्हारे फैसले की इज्जत करता हूं!

………………………………………………………………

पिता- बेटा आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है, जिससे मेरा सर ऊंचा हो?
बेटा- जी हां पापा एक बार आपके सर के नीचे तकिया रखा था.
पिता जवाब सुन अभी तक हैरान-परेशान हैं!

………………………………………………………………

पप्पू – यार आज मेरे साथ मेट्रो में बड़ा गजब हुआ…
गप्पू – क्यों, क्या हुआ?
पप्पू – अरे यार, मैं अपनी सीट पर बैठा हुआ था कि
मेरे सामने खड़े एक लड़की ने राष्ट्रगान बजा दिया और
मैं जैसे ही खड़ा हुआ, वो राष्ट्रगान बंद करके बैठ गई!

………………………………………………………………

डॉक्टर- तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है.
सोनू- पहले तो बहुत रोया, फिर आंसू पोंछकर बोला
साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है?

………………………………………………………………

पत्नी- अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे ?
पति- मैं अखबार में इश्तिहार दूंगा ।
पत्नी- तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे ?
पति- जिसको मिले उसकी
पतिदेव की बात सुनकर पत्नी उसी जगह पर बेहोश हो गई।

………………………………………………………………Raju

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button