पति रोज करता था बवाल पत्नी ने हाँथ पैर तोड़कर पहुँचाया अस्पताल
उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहाँ पर एक महिला ने अपने पति की शराब पीकर आने से परेशान होकर पिटाई कर दी और उसका एक हाँथ पैर भी तोड़ दिया इसके बाद उसने पति को अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद उसका इलाज चल रहा है।
क्यों की महिला ने अपने पति की पिटाई
दरअसल ये मामला बहराइच के मोतीपुर इलाके का है। यहां पड़रिया गांव में संजय नाम का युवक रहता है और पेशे से वो पेंटर है और घरो में पेंटिंग का काम करता है, संजय आये दिन शराब पीकर घर आता है और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है। नशेड़ी पति की रोज रोज की हरकतों से परेशान होकर पत्नी ने उसे सबक सीखने की ठान ली। बस फिर क्या था संजय शराब पी कर घर आया और हंगामा करने लगा तभी पत्नी ने लाठी लेकर उसकी पिटाई शुरू कर दी पिटाई करने से संजय को चोटे भी आयी और उसका एक पैर और हाँथ भी टूट गया।
पत्नी बोली अब वह खुद चलाएगी घर का खर्च
संजय की पत्नी चंद्रावती का कहना है कि उसका पति घर खर्च चलने के लिए पैसे नहीं देता था और अक्सर शराब पीकर घर पर लड़ाई झगड़ा करता था इसी बात से तंग आकर उसने पति के हाँथ पैर तोड़ दिए और अस्पताल में भर्ती करा दिया चंद्रावती का कहना है कि अब पति घर पर बैठेगा और वह खुद घर का खर्च चलाएगी।