हाइब्रिड मॉडल से पाकिस्तान को नुकसान, PCB चेयरमैन पद के दावेदार-जका अशरफ

पाकिस्तान में इसी सप्ताह PCB के चेयरमैन पद का इलेक्शन होगा। पाकिस्तानी सरकार ने जका अशरफ को PCB चेयरमैन पद का दावेदार बनाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार अशरफ ही नए चेयरमैन बनेंगे। चेयरमैन पद के सबसे मजबूत दावेदार जका अशरफ ने श्रीलंका में एशिया कप होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि हाइब्रिड मॉडल से पाकिस्तान को नुकसान होगा। पिछले मैनेजमेंट को एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में ही कराने पर जोर देना चाहिए था।
हाइब्रिड मॉडल किसी भी तरह से पाकिस्तान के लिए फायदेमंद नहीं
बुधवार को हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशरफ ने कहा, ‘एशिया कप का हाइब्रिड मॉडल किसी भी तरह से पाकिस्तान के लिए फायदेमंद नहीं है। होस्ट के रूप में PCB को ICC और BCCI के सामने मजबूती से अपना पक्ष रखना चाहिए था। श्रीलंका में 9 और पाकिस्तान में 4 ही मैच होना बोर्ड के लिए नुकसानदायक होगा।’
एशिया कप में ये 6 टीमें लेंगी हिस्सा
एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप-ए में हैं। वहीं श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ग्रुप-बी में हैं। जका बोले कि ICC और एशियन क्रिकेट काउंसिल ने मिलकर हाइब्रिड मॉडल में एशिया कप कराने का फैसला ले लिया है। इस पर PCB के पिछले मैनेजमेंट ने सहमति भी दे दी थी, इसलिए वह फैसले को मानेंगे। इस फैसले को आखिरी समय में नहीं बदला जा सकता है।
इस साल पाकिस्तान में पूरा एशिया कप होना था। ICC ने फ्यूचर टूर शेड्यूल में पाकिस्तान को 2023 एशिया कप की मेजबानी दी थी। लेकिन BCCI ने राजनीतिक और सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान जाने से मना कर दिया। इसके बाद PCB के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने ACC में हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया था , जिसे ACC ने मान लिया।