व्यापार और अर्थव्यवस्था

होंडा सिटी और स्कोडा स्लाविया को पीछे छोड़ Hyundai Verna बनी ग्राहकों की पहली पसंद

Honda City को पछाड़ते हुए Hyundai Verna कार लगातार दूसरे महीने सबसे लोकप्रिय मध्यम आकार की सेडान रही। अप्रैल 2023 में 4,000 से ज्यादा वरना कारों की बिक्री हुई जिसकी 412 प्रतिशत सालाना बिक्री रही , जो पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है। पिछले साल अप्रैल की बात करें तो उस समय सिर्फ 781 यूनिट ही बिकी थी | होंडा सिटी की फिफ्थ जेनरेशन कार पिछले साल की तुलना में इस साल कम बिकी | पिछले महीने इसकी 1,920 यूनिट ही बिकी जिससे ये दूसरे नंबर पे सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज सेडान रही | पिछले साल अप्रैल में इसकी 2,300 यूनिट बिकी थी लेकिन इस साल इसमें 17 प्रतिशत की कमी आयी है |

किन्हें छोड़ा पीछे
आगे की लिस्ट की बात करें तो स्कोडा स्लाविया तीसरे नंबर पे रही जिसकी अप्रैल महीने में 1,585 यूनिट बिकी | अगर पिछले साल से इसकी तुलना की जाये तो पिछले साल अप्रैल में 2,431 यूनिट बिकीं थी इस साल इसमें 35 प्रतिशत की कमी आयी है | बाकि गाड़ियों की बात करें तो भारतीय बाजार में वॉक्सवैगन वर्चुस की सिर्फ 1,481 यूनिट ही बिकीं और मारुति सुजुकी सियाज की 1,017 यूनिट बिकीं | सिआज ने पिछले साल अप्रैल में अपनी 579 यूनिट बेचीं थी लेकिन इस साल इसकी बिक्री में 76 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है |

क्या है ख़ास
हुंडई की नयी वरना अभी हाल ही में मार्च 2023 में भारतीय बाज़ार में पेश की गयी थी इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें पुराने मॉडल की तुलना में कुछ कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव किये गए हैं | इसमें 1.5 लीटर 4-सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा जोकि सोनाटा और एलांट्रा जैसी गाड़ियों को ध्यान में रख कर किया गया है | इसका इंजन 115 PS की मैक्सिमम पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है इसके इंजन को और पावर देने के लिए इसमें 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन भी लगाया गया है |

ग्राहकों को लुभाने के लिए इस नई वरना के इंटीरियर में काफी बदलाव किया गया है जोकि इसके पुराने मॉडल्स से काफी बेहतर है | गाडी के आकार में भी बदलाव किया गया है इसे पिछले के मुकाबले बड़ी रखी गयी है साथ ही इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल कंसोल, 6 एयरबैग, सनरूफ और ADAS समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी जैसे ख़ास फीचर्स भी दिए गए हैं ताकि ग्राहकों को किसी भी चीज़ की कमी ना हो और सुरक्षा भी बनी रहे | अगर कीमत की बात की जाये तो इस नयी वरना की एक्स शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है और ये 17.38 लाख रुपये तक है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button