राज्यहरियाणा

मुझसे निकला नहीं जा रहा बचाओ , चीखता रहा कमरे में फंसा भाई, आंगन में सोया भाई भी नहीं बचा पाया जान

कल रात 11:30 बजे के करीब हरियाणा के पानीपत के विकास नगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही हैं, जिसमे बताया जा रहा हैं कि, यहां पर स्थित एक घर में अचानक से संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई हैं। जिस समय ये आग लगी उस समय वहां के लोग सो रहे थे।

इस आग की विकरालता और भीषणता को देखते हुए वहां के स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दी। इसी के साथ इसकी सूचना दमकल विभाग को भी दी गयी , सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की गाड़िया मौके पर घटना स्थल पर पहुंच गयी, और आग बुझाने का प्रयास करने लगी।

इस आग को बुझाने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी जिसके बाद इस आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक घर के अंदर मौजूद एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। जिसे आग बुझाने के तुरंत बाद सिविल अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसके जले हुए शव का पंचनामा भरवा कर शव को शवगृह में रखवाया दिया गया हैं।

संदिग्ध परिस्थितियों की लगी इस आग की घटना में मारे गए युवक का नाम राजू था जिसकी उम्र 30 वर्ष थी वो इस घटना में जिंदा जल गया था, घटना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि बुधवार शाम करीब 6:30 बजे हम दोनों भाई काम से घर वापस आए थे, वह अपने भाई राजू के साथ ही चिनाई मिस्त्री के पास मजदूरी करता है।

घर आने के बाद उन्होंने पहले तो घर की सफाई की। जिस कारण उन्हें काफी देर हो गयी थी, और उनका सिलेंडर भी खत्म हो गया था, जिस कारण उन्होंने खाना नहीं बनाया। जिसके बाद उन्होंने चूल्हे पर चाय बनायी और चाय बिस्किट खाकर लेट गए थे।

कुछ देर तक दोनों भाई गैलरी में चारपाई पर फोन चला रहे थे। इसी बीच 11:00 बजे के करीब राजू को नींद आने लगी जिसके बाद वो अपने कमरे में जाकर सो गया।

जब ये आग लगी उस समय राजू का भाई गैलरी में ही सो रहा था, तभी उसके पास अचानक से धुआं आने लगा जिसकी वजह से उसका दम घुटने लगा, जिसके कारण उसकी नींद खुल गई,जैसे ही उसने देखा की आग ने भाई के पूरे कमरे को अपने आगोश में ले लिया हैं उसने अपने बड़े भाई को बचाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाया। जिसके करीब 1 घंटे बाद इस आग पर काबू पाया जा सकता लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

मृतक के परिवार के बारे में जानकारी देते हुए विकास नगर के निवासी महेश कुमार ने बताया कि उनकी मां 20 दिन पहले अपनी बहन के पास नैनीताल गई थी। वो 5 भाई बहिन हैं जिसमे से ये दो भाई हैं, जबकि तीन बहनों की पहले ही शादी हो चुकी है। इस आग में फंसे मृतक के अंतिम शब्द थे। (मुझसे निकला नहीं जा रहा)
msn

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button