मैं उसको अपने मन-ही-मन चाहते रह गया
और उसको कोई और पटाने का प्लान बनाता रहा,
फिर उसे लास्ट में कोई और ही पटा के ले गया
और में बेवकूफ उसकी शादी के मंडप से सिर्फ कुत्ते ही भागते रह गया.
—————————————————————–
चिंटू का मोबाइल बिगड़ गया,
और वह बनवाने के लिए दुकान पर गया,
दुकान वाला :- ये लीजिये अपना मोबाइल बन गया,
चिंटू :- जी भाई साहब कितना हुआ,
दुकान वाला बोला :- सर जी, जितने का आप ने ख़रीदा था उसके आधे मुझे दे दो बस,
चिंटू :- अरे भाई साहब मैने इसको ख़रीदा नही था, फिर 50 मुक्कों में अपने दोस्त से लिया था ।
और इसके हिसाब से आपके 25 मुक्के बनते है
—————————————————————–
सुरेश-बबलू से :- सुन तुझे थोडा बहुत तैरना आता है या नही
बबलू :- मुझे तो बिलकुल नही आता
सुरेश :- साले तेरे से अच्छी तो ये भैंसे है जो तैर तो लेती है,
बबलू-सुरेश से :- क्या तुझे तैरना आता है,
सुरेश :- बहुत अच्छी तारीखे से तैरना आता है
बबलू :- साले फिर तुझमे और इन भैसों में कोई फर्क नही है यार
—————————————————————–
5 साल बाद कॉल पर मुझे
एक लड़की की आवाज सुनाई दी
और मेरा दिल तेजी से धड़कने लगा,
अब समझ नही आ रहा ये है कौन
सी वाली..का है
—————————————————————–
मैडम-बबलू से :- जल्दी से A B C D सुनाओ…
बबलू :- A B C D
मैडम :- और सुनाओ..
बबलू :- मैडम फिलहाल तो मैं बढ़िया हूँ, आप बताये आपका बॉयफ्रेंड कैसा है !
मैडम से बबलू छुट्टी होने के बाद भी पिट रहा है
—————————————————————–AR