खेल

ICC New Rules: WTC फाइनल से पहले आईसीसी ने बदले तीन नियम – मेधज न्यूज़

IND vs AUS, WTC Final : फ्री हिट पर बल्लेबाजों को और होगा फायदा, जानें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल के दिलचस्प फैक्ट्स।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा, इस फाइनल मुकाबले को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है, आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नियमों में 3 बड़े बदलाव किए हैं। इन तीन में से जो सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है, वो है सोफ्ट सिग्नल। यह खिताबी मुकाबला कूकाबुरा या एसजी बॉल के बजाय एक खास तरह की गेंद से खेला जाएगा।

भारतीय टीम ने कुछ महीने पहले टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को  2-1 से पराजित किया था, जिसके चलते वह नए जोश के साथ मैदान पर उतरेगी, देखा जाए तो भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने जा रही है, इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2021 में इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण का भी फाइनल खेला था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैदानी अंपायरों द्वारा दिए जाने वाले विवादास्पद ‘सॉफ्ट सिग्नल’ नियम को खत्म करने का फैसला किया है जिसकी विशेषज्ञ अक्सर आलोचना किया करते थे। क्योंकि फैसला तीसरे अंपायर के पास जाने पर यह टीवी अंपायर के लिए भ्रम की स्थिति पैदा करता था। ‘सॉफ्ट सिग्नल’ का उपयोग जमीन से कुछ इंच ऊपर लिए गए कैच की वैधता को निर्धारित करने के लिए किया जाता रहा है क्योंकि इस तरह के कैच का सही अनुमान खुली आंखों से नहीं लगाया जा सकता। आपको बता दें कि सॉफ्ट सिग्नल को लेकर कई बार बवाल मच चुका है।

इस साल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए टेस्ट मैच के दौरान मार्नस लाबुशेन को मैदानी अंपायर ने सॉफ्ट सिग्नल के तौर पर कैच आउट दिया गया था। स्ल‍िप में पकड़ा गया यह कैच क्लीन नहीं था, मगर तीसरे अंपायर के पास मैदानी अंपायर के फैसले को पलटने के लिए पुख्ता सबूत नहीं थे जिसके कारण ऑनफील्ड अंपायर का फैसला कायम रहा।

इंग्लैंड के मैदान पर खेला जाएगा फाइनल।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा. 7 से 11 जून के बीच खेले जाने वाले इस महामुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होगा।

फाइनल में दिखेंगे ये तीन नए नियम

1- तेज गेंदबाजों का सामना करते समय बल्लेबाज़ का हेलमेट पहना अनिवार्य होगा.

2- तेज गेंदबाजी के खिलाफ स्टंप से सटकर विकेटकीपिंग करते समय विकेटकीपर का हेलमेट पहना अनिवार्य होगा.

3- विकेट के सामने फील्डर बल्लेबाज के नजदीक फील्डिंग कर रहे होंगे, तो उन्हें भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा.

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा,‘पिछले दो वर्षों में क्रिकेट समिति की बैठकों में ‘सॉफ्ट सिग्नल’ को लेकर चर्चा होती रही है। समिति ने लंबी चर्चा की और इस नतीजे पर पहुंची कि ‘सॉफ्ट सिग्नल’ अनावश्यक है और कई बार भ्रम की स्थिति पैदा करता है क्योंकि हो सकता है कि रीप्ले में कैच का सही अनुमान न लग सके।’ दूसरी बड़ी घोषणा जोखिम वाली परिस्थितियों में हेलमेट पहनना अनिवार्य करना है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 106 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 44 और भारत ने 32 मैच जीते हैं. वहीं 29 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं और 1 टाई रहा है।

मैच ड्रॉ होने पर कौन होगा विजेता?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला अगर ड्रॉ पर खत्म होता है तो किसी एक टीम को नहीं, बल्कि दोनों ही टीमों को जॉइंट विनर बना दिया जाएगा. यानी दोनों ही टीमों के बीच ट्रॉफी शेयर की जाएगी. आईसीसी के नियम के मुताबाकि, चैंपियनशिप या टूर्नामेंट का फाइनल ड्रा होने पर दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button