स्कूलो में संचालित अवैध वाहनों को किया गया सीज

लहरपुर (सीतापुर)। परिवहन विभाग एवं पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाकर गुरुवार को अनाधिकृत रूप से स्कूल में संचालित 4 मारुति वैन एक जेसीबी व दो ओवरलोड वाहनों को आवश्यक प्रपत्र न दिखा पाने पर सीज कर दिया गया।

ज्ञातव्य है कि क्षेत्र में भारी संख्या में विभिन्न स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने के लिए अवैध वाहन संचालित है। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि एआरटीओ के द्वारा दो मारुति वैन का चालान किया गया दो ओवरलोड वाहनों, एक जेसीबी एवं 4 मारुति वैन को कोतवाली में सील करने की कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि अवैध वाहनों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

Exit mobile version