पुणे में कोयट्या से युवती पर किया हमला; युवक ने उदारता दिखाकर बचाई जान?

पुणे: युवक ने एकतरफा प्यार के चलते युवती पर हमला किया है, यह घटना पुणे के सदाशिव पेठ इलाके में हुई, एक युवक की वजह से ही युवती इस हमले से बाल-बाल बच गई. उनमें से एक ने हमला कर दिया, जबकि पास से गुजर रहे दूसरे युवक ने उसकी जान बचा ली।
जानकारी सामने आ रही है कि यह हमला एकतरफा प्यार के चलते किया गया है. इस हमले में युवती घायल हो गई, लड़की की मां द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह युवक पिछले कई दिनों से पीड़ित लड़की को परेशान कर रहा था. उसे कई बार समझाया भी गया. इस सारी बात की जानकारी उनके माता-पिता को दी गई. हालांकि इतना सब होने के बाद भी आरोपी ने लड़की को फोन कर धमकी दी।
धमकी दिए जाने के बाद लड़की की मां ने फिर लड़के को समझाया. लड़की की मां ने आरोपी को चेतावनी दी कि वो तुमसे दोस्ती नहीं करना चाहती, अगर दोबारा परेशान किया तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दूंगी। इससे गुस्साए आरोपी ने लड़की को सड़क पर अकेला देखकर उस पर चाकू से वार कर दिया. इस घटना में लड़की घायल हो गई है. इस बार एक युवक ने पहल दिखाते हुए युवती की जान बचा ली. अगर अपनी जान जोखिम में डाले बिना पुणे में एमपीएससी की तैयारी कर रहे लेशपाल नाबगे ने साहस नहीं दिखाया होता तो आज इस युवती की जान चली जाती।