जमीन को पाने के लालच में अपने ही बाबा की पोते ने गला दबाकर कर हत्या कर दी, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है जहाँ रात में अपने घर के बरामदे में सो रहे एक वृद्ध व्यक्ति की उसके पोते ने जमीन के लालच में उसका गला दबा कर मार डाला।
मृतक की पहचना हरदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दहाव निवासी मंशाराम के रूप में हुई है और आरोपी पोते की पहचना उमेश के रूप में हुई है। घरवालों को मृतक का शव सुबह बरामदे में उनके बिस्तर पर पड़ा मिला लेकिन मृतक के गले में कुछ निशान मौजूद थे जिससे उसके बेटे को उनकी हत्या का शक हुआ तब मृतक के बेटे उदयराज पाल ने नज़दीकी पुलिस स्टेशन में जा कर आपने भतीजे और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ अपने पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया।
रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने मृतक के आरोपी पोते उमेश को उत्तमनगर चौराहे के समीप गिरफ्तार किया और फिर थाने ला कर उससे सख्ती से पूछताछ की तब आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की जमीन को पाने की लालच में उसने अपने बाबा को जब वह देर रात को खाना खाने के बाद बरामदे में सो रहे थे तब उनका गला दबा कर उनकी हत्या कर दी, इस तरह यह पूरा मामला सबके सामने आया जिसने आपसी रिश्तों को शर्मसार कर दिया है।
फ़िलहाल पुलिस इस मामले में पूर्णरूप से साझेदारी रखने वाले अन्य आरोपी की गिरफ़्तारी के प्रयास में लगातार छापेमारी कर रही है। इस घटना से मृतक और आरोपी के घरवाले पूरी तरह से दुःख में डूब गए हैं।