राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी
यूपी में कल से शुरू हो जाएगा चुनावी शंखनाद, 11 जिलों की 58 सीटों पर कल से शुरू होगा नामांकन
उत्तर प्रदेश में इस बार सात चरणों में चुनाव होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। 2022 में किसके हाथ लगेगी सत्ती की चाभी इसका ऐलान 10 मार्च को होगा। वहीं उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार यानि 14 जनवरी से शुरू हो रही है। पहले चरण में राज्य के पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन दाखिले का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा।
जिन जिलों में कल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी उनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा शामिल हैं. इन 11 जिलों में कुल 58 विधानसभा सीटें है और उन पर नामांकन की प्रक्रिया कल से शुरू हो कर 21 जनवरी तक चलेगी। प्रत्याशी 27 जनवरी को अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं यहां 10 फरवरी को वोटिंग होगी। बता दें कि इन 58 सीटों में से आठ सीटें सुरक्षित हैं बाकी सामान्य हैं।
वहीं बात 2017 के विधान सभा चुनाव की करें तो इन 11 जिलों के 58 सीटों पर भाजपा का दबदबा था। भारतीय जनता पार्टी ने 58 में से 53 सीटें अपने नाम किया था वहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी महज 2 सीटों पर सिमट गयी थी। वहीं रालोद के हाथ एक सीट लगी थी। बता दें कि चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक दल को रैली, पदयात्रा, नुक्कड़ नाटक आदि के आयोजन करने पर पाबंदी लगा दी है। 15 जनवरी तक रोड शो पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद ही किसी तरह का आयोजन किया जा सकता है।