दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा नन्द बाबा दुग्ध मिशन कार्यालय का उद्घाटन और डेडीकेटेड पोर्टल का लोकार्पण आज
उत्तर प्रदेश में नन्द बाबा दुग्ध मिशन कार्यक्रम के माध्यम से ’दुग्ध विकास के क्षेत्र में आगामी पांच वर्षों में रू0 1000 करोड़ की लागत से प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाये रखने के लिए दुग्ध उत्पादकों को गाँवों में ही उनके दूध को उचित मूल्य पर विक्रय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस उद्देश्य से प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा नन्द बाबा दुग्ध मिशन कार्यालय का उद्घाटन, डेडीकेटेड पोर्टल का लोकार्पण एवं मिशन लोगों का अनावरण आज 06 जून 2023 को मध्यान्ह 12ः00 बजे से 01ः30 बजे के मध्य किसान बाजार, विभूति खण्ड गोमती नगर, लखनऊ में किया जाएगा।
यह जानकारी दुग्ध आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने दी हैं । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र एवं पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ0 रजनीश दुबे जी भी उपस्थित रहेंगे।