IND vs SF : 2nd वनडे मैच में भारत ने जीता टॉस, पहले करेगा बॉलिंग
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 2 रन है। क्विंटन डिकॉक और यानेमन मलान क्रीज पर हैं। भारत ने प्लेइंग-XI में चार बदलाव किए हैं। टीम में आर अश्विन, शार्दूल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर और भुवनेश्वर कुमार की जगह सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जयंत यादव और दीपर चाहर को मौका मिला है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और सीरीज का आखिरी वनडे खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, इस मैच में जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा को चांस मिला है. बता दें, भारतीय टीम पहले ये सीरीज 2-0 से हार चुकी है. हालांकि, टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर शर्मनाक तरह से सीरीज हारने से बचना चाहेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम इंडिया का क्लिन स्वीप करना चाहेगी.
दोनों टीमें-
IND: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
SA: यानेमन मालन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेंबा बाउमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रैसी वान डेर डूसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी एनगिडी, सिसांडा मगला।