कोटा में दो जगहों पर लगी आग, आग के दौरान डेयरी बूथ में फंसे संचालक की दो युवको ने बचायी जान

गुरुवार देर शाम और रात को कोटा की दो जगहो पर आग लगने की घटना सामने आ रही हैं । पहली जगह सरस बूथ पर की हैं जहँ पर आग ने कोहराम मचा रखा हैं, इस आग की घटना में बूथ पूरी तरह जलकर खाक हो गया हैं। ये घटना और भी भीषण हो सकती थी क्योंकि घटना के दौरान बूथ संचालक बूथ के अंदर ही था, जो सही समय पर बच गया हैं ।
जिन लोगो ने ये घटना देखी उन्होंने बताया कि ये आग जब लगी तब बूथ संचालक संजू दुकान के अंदर था। संजू एक दिव्यांग है। जब ये आग लगी तो संजू डर गया था उसने घटना के दौरान बाहर निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन वो इसमें सफल नही हो पाया। इसी बीच आग भी काफी तेजी से बढ़ रही थी, जिसको देखते हुए संजू ने शोर मचाना शुरू कर दिया, संजू का शोर सुनकर दो बहादुर युवको ने संजू को बाहर निकाला। जिसके बाद ‘इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गयी, सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने घटना स्थल पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेज दी दमकल द्वारा आग पर काबू पाने के काफी प्रयास करने के बाद इस आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। लेकिन आग से बूथ पूरी तरह जलकर खाक हो गया हैं । ये पूरी घटना गुरुवार देर शाम को तलवंडी इलाके में एक सरस बूथ की हैं जिसके बारे में जानकारी अग्निशमन के अधिकारी राकेश व्यास ने दी हैं।
इस घटना में बूथ के अंदर एक सिलेण्डर भी रखा था जिसे सही समय पर बाहर निकाल लिया गया था। वरना सिलेण्डर फटने से ये हादसा और भी खौफनाक या बड़ा हो सकता था।
आग लगने के कारण सिलेण्डर लीकेज को बताया जा रहा है, इस घटना में करीब चार लाख रूपये का नुकसान हुआ है। इधर, महावीर नगर में ही एक अस्पताल के सामने इलाके में आग की सूचना थी। जिस पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन ये आग कचरे में में लगी थी , जिसे दमकल विभाग की गाड़ियों ने बुझा दिया है।
msn