मनोरंजनहास्य

इंडिया एकमात्र ऐसा देश है..

इंडिया एकमात्र ऐसा देश है..
जहा खराब मौसम के लिए भी
दूसरो को दोषी ठहराया जाता है
जैसे
अरे क्या शर्माजी,
आज बड़ी गर्मी करवा रखी है आपने.
…………………………………………………………………………………………………………………………………………….
सोचा था दो शादियां करूंगा
1 पीटेगी तो दूसरी बचाएगी
रात को सपना देखा, एक ने पकड़ रखा था,
दूसरी पीट रही थी.
………………………………………………………………………………………………………………………………………
रोहित कॉलेज से जल्दी घर आ गया…..
मां: क्या हुआ बेटा, आज जल्दी घर आ गए.
रोहित – हां मां, मैंने एक मक्खी को मार दिया, तो मैडम ने भगा दिया.
मां- क्या? एक मक्खी को मारने पर कॉलेज से भगा दिया.
रोहित – मक्खी मैडम के गाल पर बैठी थी.
…………………………………………………………………………………………………………………………………………….
चिंटू दर्जी के पास गया और उससे पूछा- पैंट की सिलाई कितने की है?
दर्जी – 300 रुपए…
चिंटू – और निक्कर की…?
दर्जी – 100 रुपए…
चिंटू (कुछ देर सोचकर) – तो फिर निक्कर ही सिल दो, बस लंबाई पैरों तक कर देना…
……………………………………………………………………………………………………………………………………………
एक बार एक दादा-दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया…
अगले दिन दादा फूल ले कर वहीं पहुंचे जहां वो जवानी में मिला करते थे,
वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया लेकिन दादी नहीं आयी,
घर जा कर दादा गुस्से से, “आयी क्यों नहीं?
दादी शर्माते हुए,” मम्मी ने आने नहीं दिया”…
……………………………………………………………………………………………………………………………..
पति बहुत ही रोमांटिक मूड में अपनी पत्नी के पास गया और
बोला- तुझ में रब दिखता है, यारा मैं क्या करूं…
पत्नी- करना क्या है, हर रोज माथा टेक कर 2000 का नोट चढ़ा दिया करो
…………………………………………………………………………………………………………………………….
हरीश- मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं
सतीश – ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दे.
हरीश कोई बड़ी चीज बता…
सतीश – एमआरएफ का टायर दे दे.
…………………………………………………………………………………………………………………………………………
डॉक्टर- कैसे हो?
शराब पीना बंद किया या फिर नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर – बहुत बढ़िया… और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button