भारत को टेस्ट के लिए नए गेंदबाज तैयार करने की जरुरत

भारत ने चैम्पियनशिप के दोनों साइकल में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बावजूद भारत दो बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल हार चुका है। टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया बल्कि इंग्लैंड में 2-2 से सीरीज ड्रॉ की। ये सब हमने अपनी बॉलिंग और बैटिंग की बदौलत जीते थे। इस दौरान हमारे पास ऐसे गेंदबाज थे, जो विपक्षी टीम को उनके मैदान पर आउट करने की काबिलियत रखते थे। 2018 से 2022 के बीच हमारे पेसर्स ने कुल 506 विकेट लिए।
इस दौरान भारतीय टीम के गेंदबाजों का औसत अन्य टीमों से अच्छा रहा है। इस दौरान कुछ गेंदबाजों के चोटिल होने से इसमें कुछ कमी भी रही। इसके अलावा इशांत शर्मा उम्र के कारण सलेक्शन लिस्ट से बाहर हो गए हैं। इशांत के अलावा उमेश भी 35 साल के हो चुके हैं। शमी 32 साल के हैं। 2022 के बाद शमी भारतीय पेस यूनिट के लीडर बन गए। उनका साथ सिराज दे रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम को तेज गेंदबाजों की नयी फौज तैयार करने की जरुरत होगी।
जसप्रीत बुमराह को 2018 में टेस्ट टीम में जगह दी गयी थी। उनके डेब्यू के साथ ही वो भारतीय गेंदबाजी यूनिट के लीडर बन गए। बुमराह ने खासकर विदेशी मैदानों पर अच्छा प्रदर्शन किया। बुमराह ने अब तक के अपने टेस्ट करियर में 128 विकेट लिए हैं। 2018-22 के बीच बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 21.25 की औसत से 32 विकेट चटकाए। औसत के मामले में केवल स्कॉट बोलैंड (12.21) और पैट कमिंस (18.89) बुमराह से बेहतर हैं।
अब बात करते हैं उन गेंदबाजों की जो भविष्य में भारतीय टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। इन गेंदबाजों ने आईपीएल और रणजी में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। आकाश दीप ने सबसे ज्यादा 90 विकेट लिए हैं। 26 साल के आकाश आईपीएल में आरसीबी से खेलते हैं और लगातार 140 की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं। 26 साल के आवेश खान और 27 साल के केवी शशिकांत ने 70 विकेट हासिल किए हैं। इशान पोरेल को इस लिस्ट में रखा जा सकता है। इशान पोरेल ने इस दौरान 66 विकेट हासिल किए हैं। वैभव अरोड़ा ने आईपीएल में भी केकेआर से खेलते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया था। इसके अलावा और भी गेंदबाज है जिनको तैयार किया जा सकता है।
वनडे और टी-20 खेलने वाले गेंदबाजों को भी टेस्ट के लिए तैयार किया जा सकता है। अर्शदीप सिंह भारत की ओर से टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। कुल 26 टी20 मैच में 41 विकेट ले चुके हैं। उमरान भारत के सबसे तेज गेंदबाज है। वो लगातार 145+ की रफ्तार से गेंद डालते हैं।