भारत का वेस्टइंडीज दौरा
भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम एक महीने तक क्रिकेट नहीं खेलेगी। 1 महीने के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। इस दौरे का शेड्यूल जारी हो चुका है। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 12 जुलाई से और दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला जायेगा।
जुलाई के पहले सप्ताह में टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी। यहां 12 से 16 जुलाई तक पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। 20 से 24 जुलाई तक दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर होगा। दोनों ही मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे। इसके बाद 3 वनडे मैच भी खेले जायेंगे। वनडे सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे। 3 अगस्त से टी-20 सीरीज के मुकाबले खेले जायेंगे जो कि भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होंगे।
अभी इस दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन नहीं हुआ है। वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज के साथ भारत अगली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अभियान की शुरुआत करेगा। ऑस्ट्रेलिया से WTC फाइनल में हारने के बाद भारतीय टीम टेस्ट टीम में कुछ नए चेहरों को मौका दे सकती है। साथ ही अक्टूबर में शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी को देखते हुए यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे नए बैटर्स को लिमिटेड ओवर्स की टीम में मौका मिल सकता है।