दूसरे दिन भारत ने जीते 3 गोल्ड, ज्योति याराजी ने 100 मीटर बाधा दौड़ में जीता स्वर्ण – मेधज न्यूज़
रिलायंस फाउंडेशन की ज्योति याराजी ने गुरुवार को बैंकाक में हो रही एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया। थाईलैंड में चल रही 25वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की ज्योति याराजी ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में पहला स्थान हासिल करने के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली ज्योति याराजी ने फाइनल में 12.79 सेकेंड में रेस पूरी कर अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा। ज्योति याराजी ने 12.79 सेकेंड के समय के साथ 100 मीटर हर्डल रेस में स्वर्ण पदक जीता। हालांकि, इसे राष्ट्रीय रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया जाएगा, क्योंकि जिस दिशा में वो दौड़ रही थीं, हवा की रफ़्तार भी उसी दिशा में 2.5m/s की गति से दौड़ने में उनकी मदद कर रही थी। चैंपियनशिप का दूसरा दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा जिसमें भारतीय एथलीटों ने 3 गोल्ड मेडल के अलावा एक कांस्य पदक भी अपने नाम किया। ज्योति के अलावा अजय कुमार सरोज और अब्दुल्ला अबुबकर ने अपने-अपने इवेंट्स में गोल्ड मेडल जीता। ज्योति याराजी ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ इवेंट में रेस को 13.09 सेकेंड में पूरा करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इस रेस में दूसरे स्थान पर जापान की मौसमी ओकी रहीं जिन्होंने 13.12 सेकेंड में इस रेस को पूरा किया।
इस बीच, उत्तर प्रदेश के राम बाबू ने 35 किमी रेस वॉक इवेंट में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। वहीं, दिन के अन्य मुकाबले में घरेलू तैराक माना पटेल और असम के धावक अमलान बोरगोहेन ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने दो बार रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया।
भारत की तरफ से ट्रिपल जंप इवेंट में हिस्सा ले रहे अब्दुल्ला अबुबकर ने 16.92 मीटर की जंप लगाते हुए इस इवेंट में गोल्ड मेडल को अपने नाम किया।
दूसरे दिन इन 3 गोल्ड के अलावा भारत की झोली में 2 कांस्य पदक भी आए। इसमें एक महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में ऐश्वर्या मिश्रा ने जीता जबकि दूसरा डेकथलॉन इवेंट में तेजस्विन शंकर ने 7527 अंक हासिल करते हुए अपने नाम किया। चैंपियनशिप के पहले दिन भारत ने 1 कांस्य पदक अपने नाम किया था जो अभिषेक पाल ने 10 हजार मीटर दौड़ में जीता था।
read more… IND vs WI 1st Test Day 2: दूसरे दिन आया रोहित-यशस्वी के बल्ले से शतक, भारत विजयी बढ़त की ओर
2 Comments