CCS ने 83 उन्नत तेजस जेट्स की खरीद के लिए 48,000 करोड़ रुपये के सौदे को मंजूरी दी
Medhaj news
14 Jan 21 , 07:56:05
India
Viewed : 1266 Times

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को घोषणा की कि सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी ने लगभग 48,000 करोड़ रुपये की लागत से 83 उन्नत तेजस विमानों की खरीद को मंजूरी दी है। सिंह ने ट्विटर पर कहा, सबसे बड़ी स्वदेशी रक्षा खरीद सौदे की मंजूरी भारतीय रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता के लिए एक गेम-परिवर्तक साबित होगी।यह सौदा देश की सुरक्षा के हित में रखते हुए लिया गया हैं।
रक्षा मंत्री ने कहा कि एलसीए-तेजस कई नई तकनीकों से लैश है और आने वाले वर्षों में भारतीय वायु सेना के बेड़े की रीढ़ होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की माने तो इस तरह के रक्षा सौदे को हमेशा बरकार रखना चाहिए। जो देश सुरक्षा के लिए उपयोगी साबित हो। हमे देश के लोगो की सुरक्षा की चिंता है। हम उनके हित के लिये आगे भी ऐसे सौदे करते रहेंगे।
Like
7
0
7