पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमर सिंह के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमर सिंह के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अमर सिंह की अपने और मुलायम सिंह यादव के साथ की एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा - श्री अमर सिंह जी के स्नेह-सान्निध्य से वंचित होने पर भावपूर्ण संवेदना एवं श्रद्धांजलि। समाजवादी पार्टी से लंबे समय तक जुड़े रहे और एक समय में मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे राज्यसभा सांसद अमर सिंह का शनिवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के लिए सिंगापुर के एक अस्पताल में भर्ती थे। अमर सिंह ने 64 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।
मुंबई मिरर की हाल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया था कि वह आईसीयू में थे और उनका परिवार भी वहां पर मौजूद था। इससे पहले, साल 2013 में अमर सिंह की किडनी खराब हो गई थी। उन्होंने अस्पताल के बेड से 22 मार्च को ट्विटर पर एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने अपने सभी फॉलोअर्स में अपील करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करें। 2 मार्च को उन्होंने एक अन्य वीडियो संदेश पोस्ट करते हुए उन कयासों पर विराम लगाया था, जिसमें यह कहा जा रहा था कि वे इस दुनिया में नहीं रहे। वीडियो के साथ एक लाइन में छोटा सा संदेश लिखा था- 'टाइगर जिंदा है।'