PSU Hot Stocks: इन 4 PSUs के स्टॉक्स आने वाले कुछ दिनों में दे सकते है

पिछले कुछ सप्ताह से पब्लिक सेक्टर की कंपनियों (PSUs) के स्टॉक्स में धीरे-धीरे तेजी देखने को मिल रही हैं। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार तीन साल तक खराब प्रदर्शन करने के बाद इस तिमाही में PSU कंपनियां अच्छा परफॉर्म कर सकती हैं और इनमें रिकवरी हो सकती है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि पिछले 3 साल में BSE PSU इंडेक्स 40% नीचे गया है, जबकि इस दौरान BSE500 के स्टॉक्स में औसतन कम से कम 20% की तेजी आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार द्वारा लगातार इन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने और कोविड-19 के कारण इनका प्रदर्शन खराब हुआ है। लेकिन अब इस ट्रेंड में बदलाव दिख रहा है और PSUs रिकवरी के मोड में हैं, जिससे इनकी डीरेटिंग ( de-ratings) में बदलाव हो सकता है। JM Financial के मुताबिक ये 4 PSUs निवेशकों को आने वाले समय में तगड़ा रिटर्न दे सकती है…
ONGC (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड)
ONGC के स्टॉक्स की कीमत अभी करीब 93 रुपये है। BSE पर यह आज 11.30 बजे 0.75% लुढ़ककर 93.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने इसका टारगेट प्राइस 30% ऊपर 120 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि उसने ONGC के स्टॉक्स को टेक्निकल बाई की श्रेणी में अपग्रेड किया है। इसकी वजह क्रूड ऑयल की कीमतों मे बढ़ोतरी और रसोई गैस को सरकारी रेगुलेशन से मुक्त करने की उम्मीदें हैं। एस सरकारी समिति इस मामले को देख रही है। ONGC के स्टॉक्स अभी ईयर-टू-ईयर बेसिस पर अभी 26% नीचे हैं। लेकिन नवंबर से अब तक कंपनी के शेयर 43% उछले हैं।
Oil India (ऑयल इंडिया)
ऑयल इंडिया के स्टॉक्स को भी JM Financial ने इसी वजह से पिक किया हा, जिस वजह से फर्म ने ONGC के स्टॉक्स को पिक किया है। अभी Oil India के शेयर BSE पर 1.62% की गिरावट के साथ 109.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, ब्रोकरेज फर्म ने इस कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस 18% ऊपर 120 रुपये तय किया है। नवंबर से लेकर अब तक कंपनी से स्टॉक्स में 32% तेदी देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड ऑयल के कीमतें बढ़ने का स्थिति में यह कंपनी अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती है।
Coal India (कोल इंडिया लिमिटेड)
PSU पावर स्टॉक्स में कोल इंडिया लिमिटेड के शेयर्स में 48% तक की बढ़ोतरी हो सकती है और इसके शेयर की कीमत 200 रुपये तक पहुंच सकती है। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म के बाजार विशेषज्ञों को है। अभी BSE पर इसके स्टॉक्स 0.91% की गिरावट के साथ 136.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। वर्ष 2016 से अब तक कोल इंडिया लिमिटेड के m-cap में 66% की गिरावट आई है। वहीं, इसका टैक्स के बाद प्रॉफिट CAGR 3% और डिविडेंड यील्ड 9% रहा है। नॉन-कोल माइनिंग के क्षेत्र में कंपनी के एंट्री की योजना से इसके स्टॉक्स में उछाल आ सकती है।
NTPC (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड)
इस कंपनी के m-cap में भी 2016 से अब तक 23% की गिरावट आई है। वहीं, इसका टैक्स के बाद प्रॉफिट CAGR 8% और डिविडेंड यील्ड 3% रहा है। सरकार द्वारा बार-बार इसमें अपनी हिस्सेदारी बेचने के कारण कंपनी के स्टॉक्स में गिरावट आई है। लेकिन ग्रीन एनर्जी के तरफ इसके ट्रांसफॉर्मेशन के कारण NTPC के स्टॉक्स के लिए ब्रोकरेज हाउस ने 148 रुपये टारगेट प्राइस तय किया है। आज BSE पर इसके शेयर 1.64% की गिरावट के साथ 98.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।