संजय राउत ने अपनी ईडी से अपनी पत्नी की पेशी के लिये मांगा वक़्त

शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को मंगलवार को ईडी कार्यालय पर पूछताछ के लिए पेश होना था, लेकिन अब वह ईडी कार्यालय नहीं जाएंगी। जानकारी के अनुसार वर्षा राउत ने सोमवार की शाम ईडी को पत्र भेजकर पेश होने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है।
वर्षा अब 5 जनवरी को ईडी कार्यालय जा सकती हैं। ईडी वर्षा से 55 लाख रुपये के लेनदेन मामले में पूछताछ करना चाहती है। इसके पहले शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने भी इसी प्रकार वीडियो से अतिरिक्त समय की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि वह विदेश से लौटे हैं, इसलिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। इसके बाद ईडी ने उन्हें समय भी दिया था।
पत्नी को ईडी का समन मिलने के बाद संजय राउत ने किसी का नाम न लेते हुए ट्वीट कर एक गाने की दो लाइनें लिखते हुए निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था ,'आ देखें जरा किसमें कितना है दम, जमकर रखना कदम मेरे साथिया'। आपको बता दें कि इसके पहले दो समन जो ईडी की तरफ से भेजे गए थे, उनमें वर्षा राउत स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए ईडी के समक्ष पेश नहीं हुई थीं।